जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरी लोगों की हत्या का असर, जम्मूतवी से बिहार आनेवाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, बिहार से गुजरनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरी लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। बीते कुछ दिनों में वहां बिहार और यूपी के कई लोगों की हत्या की गई है। इसके बाद वहां वैसे लोग चिंतित हैं जो गैर कश्मीरी हैं। ऐसे में जम्मूतवी से बिहार आनेवाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। नतीजतन जम्मूतवी से बिहार के अलग-अलग शहरों से गुजरनेवाले ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है।

जम्मूतवी से पटना आने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना अर्चना स्पेशल में सामान्य श्रेणी से लेकर शयनयान व थर्ड एसी में लंबी वेटिंग है। इस ट्रेन के स्लीपर बोगी तक में 24 अक्टूबर को 284, 27 अक्टूबर को 229, 31 अक्टूबर को 238, तीन नवंबर को 238, सात नवंबर को 141 और 10 नवंबर को 177 वेटिंग है। वहीं, इसी ट्रेन के थर्ड एसी में 24 अक्टूबर को 58, 27 अक्टूबर को 52, 31 अक्टूबर को 84, तीन नवंबर को 79, सात नवंबर को 43 और 10 नवंबर को 14 वेटिंग है, जबकि इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग में अक्टूबर से नवंबर के दूसरे हफ्ते तक लंबी वेटिंग है। उधर, जम्मूतवी से बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किउल के रास्ते हावडा जाने वाली 02332 स्पेशल में स्लीपर, थर्ड एसी व सामान्य श्रेणी में लंबी वेटिंग है। इस ट्रेन के स्लीपर में 24 अक्टूबर को 254, 25 अक्टूबर को 270, 28 अक्टूबर को 271, 31 अक्टूबर को 287 और एक नवंबर को 318 वेटिंग है। चार नवंबर को इसमें रीग्रेट स्थिति है।

जम्मूतवी से सासाराम, गया के रास्ते हावड़ा जाने वाली ट्रेन में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किसी भी श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं है। जम्मूतवी कोलकाता स्पेशल 03152 में स्लीपर श्रेणी में 22 अक्टूबर को 274, 23 अक्टूबर को 183, 24 अक्टूबर को 190, 25 अक्टूबर को 151, 26 अक्टूबर को 148 और 27 अक्टूबर को 140 वेटिंग है। इसी तरह इसमें थर्ड एसी में 22 अक्टूबर को 72, 23 अक्टूबर को 91, 24 अक्टूबर को 54, 25 अक्टूबर को 50, 26 अक्टूबर को 40 और 27 अक्टूबर को 47 वेटिंग है, जबकि इस ट्रेन में 22 अक्टूबर को सेकेंड सीटिंग में रीग्रेट है। बाकी तिथियों में भी वेटिंग है।

जम्मूतवी से बिहार के दूसरे शहरों में आने के लिए भी मारामारी की स्थिति है। जम्मूतवी से दरभंगा के रास्ते कामाख्या जाने वाली 05656 जम्मूतवी कामाख्या स्पेशल में स्लीपर में 27 अक्टूबर को रीग्रेट है। तीन नवंबर को 245, 10 नवंबर को 162, 17 नवंबर को 142, 24 नवंबर को 134 और एक दिसंबर को 95 वेटिंग है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 27 अक्टूबर को 73, तीन नवंबर को 101, 10 नवंबर को 51, 17 नवंबर को 44, 24 नवंबर को 23 जबकि एक दिसंबर को 15 वेटिंग है। उधर, 05098 जम्मूतवी भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल में स्लीपर श्रेणी में 26 अक्टूबर को 288, दो नवंबर को 431, नौ नवंबर को 174, 16 नवंबर को 142, 23 नवंबर को 121 और 30 नवंबर को 83 वेटिंग है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 26 अक्टूबर को 124 जबकि दो नवंबर को 128 वेटिंग है और नौ नवंबर को आरएसी है। उधर, जम्मूतवी से मुजफ्फरपुर आने वाली दो ट्रेनें भी फुल हैं। 04698 मौरध्वज स्पेशल में स्लीपर में 22 अक्टूबर को 291, 29 अक्टूबर को 301, पांच नवंबर को 305, 12 नवंबर को 163, 19 नवंबर को 119, 26 नवंबर को 96 वेटिंग है। थर्ड एसी में 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 100 के आसपास वेटिंग है। उधर, 05654 जम्मूतवी मुजफ्फरपुर स्पेशल में स्लीपर में 22 व 29 अक्टूबर को रीग्रेट है। पांच नवंबर को 328 वेटिंग है, 12 नवंबर को 260, 19 नवंबर को 181 और 26 नवंबर को 208 वेटिंग है।

 

Share This Article