जमशेदपुर: टाटा स्टील के सहयोग से शुरू हुआ जागरूकता अभियान

Sanjeev Shrivastava


संतोष, जमशेदपुर
जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जमशेदपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक कोरोना से आधा दर्जन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जिला प्रशासन जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से अब शहरी इलाकों में टाटा स्टील के सहयोग से व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है।

जहां अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ अगले चार दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। वही विशेष पदाधिकारी ने आम लोगों से केंद्र और राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किए जाने की अपील की है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Share This Article