जमशेदपुर में बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस जवान से उलझा बाइक सवार, जमकर हुई हाथापाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमशेदपुर में बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस जवान के साथ भिड़ गया और हाथापाई करने लगा। मामला सीतारामडेरा थाना के सामने का है। वहां उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब पुलिस ने चेकिंग के लिए एक बाइक सवार को रोका तो बाइक सवार सीधे पुलिस के जवान से उलझ गया। देखते ही देखते वो जवान के साथ हाथापाई करने लगा। यह देख थोड़ी देर के लिए तो पुलिस के जवान भी अवाक रह गए। बाद में पुलिस जवान ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गये। बाद में किसी तरह पुलिस के जवान उस बाइक सवार को पकड़कर थाना ले गये। पूरा मामला पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष पहुंच चुका है।

मामले पर सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट का कहना है कि इस तरह सरकारी काम में बाधा डालना कानून के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस के जवान या सरकारी पदाधिकारी से इस तरह उलझनेवाले के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज हो सकता है. ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजा जा सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में भी आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

Share This Article