जामताडा: एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने इतने रूपये लूट, पुलिस की जांच शुरू

Sanjeev Shrivastava


पंकज मिश्रा, जामताडा
जामताडा:
जामताडा में अपराधी दिनदहाड़े आये दिन अपराध को अंजाम दे रहे हैं और फरार हो रहे हैं। बुधवार को जिले के मिहिजाम थाना के गोरायनला एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से तीन नकाबपोश अपराधी एक लाख 82 हजार रुपये लूट कर बाइक से फरार हो गए।

अपराधी भागते-भागते केंद्र से दो मोबाइल फोन भी उठा ले गए। जिनका लोकेशन ट्रेश करने के बाद पुलिस को पता चला है कि सभी घटना स्थल से कुछ दूरी पर पियालशोल गांव की तरफ फरार हुए हैं, जहां मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया है।

घटना के वक्त केंद्र में संचालक प्रबीन कुमार, उनके पिता विनोद कुमार और एक अन्य कर्मी थे। बिनोद ने बताया कि तीनों अपराधियों ने दिल्ली का अकाउंट बताकर पैसे निकालने की बात कही। कार्रवाई पूरी करने की बात पर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी और रूपये उठाकर फरार हो गये। घटना के वक्त केंद्र पर कोई सुरक्षा नहीं थी और न ही सीसीटीवी लगे हैं। एसडीपीओ अरविंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना हुई है, तीन अपराधी थे। छानबीन की जा रही है। लोकेशन ट्रैप किया जा रहा है।

Share This Article