पंकज मिश्र, जामताडा
जामताडा:
वाममोर्चा के घटक दलों ने शुक्रवार को चिरेका जीएम कार्यालय पर रेलवे के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शहर में जुलूस निकाला। जुलूस चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ। जहां स्टेशन प्रबंधक के जरिये प्रधानमंत्री को कड़ा विरोध जताया गया।
घटक दलों में डीवाईएफआई, लेबर यूनियन, आरएमयू आदि शामिल हुए। दल की ओर से राजीव ने बताया कि विरोध के दौरान आसनसोल के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एक के बाद एक सरकारी कम्पनियों को निजी हाथों में बेच रही है ऐसे में भारत हाहाकार कर रहा है। इससे देश का बुरा हाल हो रहा है।