NEWSPR डेस्क: PMCH अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है. 12 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही जमुई की 14 वर्षीय मुस्कान को अभी तक बेड नहीं मिल पाया है. ओपीडी के सामने ही मुस्कान खुले आसमान में अपने परिवार के साथ जमीन पर ही रात गुजार रही है.
पॉकेट में बचे हैं 500 रुपए:-
NEWSPR के कैमरे पर मुस्कान की मां रोते हुए पूरी आपबीती बताई. मुस्कान की मां ने कहा कि 12 दिनों से PMCH में बेटी के लिए बेड का इंतजार कर रही है. लेकिन बेटी को अभी तक बेड नहीं मिल पाया है. पूरा परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहा है. जमीन पर ही मुस्कान की ड्रेसिंग हो रही है. मुस्कान के अलावे भी 2 और छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो इस समय PMCH में ही खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे रहने के लिए बेबस हैं.
पिता ऑटो ड्राइवर हैं:
मुस्कान के पिता जमुई में ही ऑटो चलाते थे. जब से बेटी बीमार हुई है. तब से PMCH का चक्कर काट रहे हैं. जो कमाई हो रही थी, वो भी बंद है. पूरा परिवार अब सड़क पर आ गया है.
गौरतलब है कि इस बाबत में NEWSPR की टीम PMCH के अधीक्षक से संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन हर दिन की तरह अधीक्षक अपने दफ्तर में नहीं थे. उनसे संपर्क नहीं हो पाया. अब देखना होगा कि मुस्कान को कब तक सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में बेड मिलता है.
पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट
WATCH THIS VIDEO :-
https://youtu.be/WFwV1U3vMyc