जमुई का लड़का बोला- विधायक जी मैं आपका फैन सस्ते में क्रेटा कार लेंगे और लग गया चुना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के जमुई के डुमरा गांव से एक बेहद ही सातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। मामला पश्चिमी चंपारण के लोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बनकर डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाने का है। एक शातिर ठग रामाशीष यादव को खैरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक के पीए ने पटना के कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है।

विधायक के अनुसार उनसे मिलते पटना आवास पर रजनीकांत नाम से कस्टम का अधिकारी बनकर एक आदमी मिलने आया और वो बोला कि मैं आपका फैन हूं। इस तरह उसने संबंध बनाया और एक दिन आकार बोला की उसका तबादला बंगाल हो गया है।

कुछ दिनों पहले फोन कर उसने बताया कि कोलकाता कस्टम विभाग की गाड़ी नीलम हो रही है गाड़ियों की लिस्ट उसने विधायक को भेजी जिसमें एक क्रेटा और फॉर्च्यूनर कार विधायक ने पसंद कर उसके एडवांस 1 लाख 56 हज़ार ठग के खाते में भेज दिए फिर रकम जाते ही वह फोन नही उठाने लगा तब जाकर विधायक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। खैरा थाना द्वारा उक्त युवक की गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

Share This Article