News PR Live
आवाज जनता की

शिखर पर जमुई की बेटी, माउंट एवरेस्ट की 18 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में एक बेटी पर्वतारोहण के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम की है. शहर के बिहारी मोहल्ले की रहने वाली अनीशा दुबे इस बार माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर 18 हजार की चोटी पर चढ़ाई करते हुए तिरंगा फहराया है. 24 साल की अनीशा बचपन से ही पेंटिंग के साथ पर्वतारोहण का शौक रखती है. वो लक्ष्य माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर देश की शान तिरंगा लहरा कर बिहार का नाम रौशन करना चाहती है. इस बार अनीशा माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की 18 हजार फीट की ऊंचाई 13 दिनों में कंप्लीट की और 28 सितंबर को वहां तिरंगा लहरा कर सफलता हासिल की है.

- Sponsored -

- Sponsored -

अब अगले महीनों में अनीशा अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो की 19 हजार ऊंची चोटी पर चढ़ाई करेगी जो दुनिया का चौथा सबसे ऊंची चोटी है. माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की चोटी पर चढ़ाई कर जमुई लौटने के बाद स्टेशन पर अनीशा का जिले के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. घर लौटने पर अनीशा ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद बिना कुछ खाए चढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन साहस और हिम्मत के बल पर उसने यह सफलता हासिल की. उसकी इच्छा है कि वह माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहरा कर बिहार का नाम रोशन करें जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है.

आपको बता दे की साल की उम्र में ही अनीशा ने अपने पिता को खो दिया था. मुश्किलों का सामना करते हुए उसकी मां ने उसका पालन-पोषण किया. बचपन से ही पेंटिंग की शौक रखने वाली अनीशा ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किया है. मां का आशीर्वाद और बेटी को बढ़ाने की चाहत इस पर्वतारोही को कभी रोका नहीं बल्कि हौसला और हिम्मत दिया, जो पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है. बताते चलें कि इससे पहले अनीशा हिमाचल प्रदेश के माउंट पतालसू की 14 हजार फीट की चोटी के ऊंचाई पर तिरंगा फहरा चुकी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.