NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह जन आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत के लिए गया पहुंच गए हैं। आज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गया से होगी। केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह के गया एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जन आशीर्वाद यात्र्ा में बीजेपी संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल हैं। आज यानी 19 अगस्त की रात आरके सिंह औरंगाबाद मुख्यालय में विश्राम करेंगे। इसके बाद 20 अगस्त को भभुआ,सासाराम होते हुए 21 अगस्त को आरा पहुंचकर जन आर्शीवाद यात्रा का समापन होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की यह यात्रा करीब 380 किलोमीटर होगी।
बता दें कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गया-डोभी मार्ग पर बुद्धा आइटीआइ में समाज के बुद्ध्जीवियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कामर्स, दवा विक्रेता संघ, किसान संगठन, शिक्षक संगठन, बार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, प्रोफेसर सहित अन्य बुद्ध्जीवी शामिल होंगे। इसके अलावा वह बोधगया होते हुए केंदूई गांव में भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद संतोष ङ्क्षसह के आवास पर पहुंचेंगे। जहां अल्प विश्राम करने के उपरांत शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर आएंगे। यहां पूजा-अर्चना कर जन आर्शीवाद यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगेंगे और यहीं से यात्रा की शुरुआत होगी।
जन आशीर्वाद यात्रा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज होते हुए वायरलेस से चेरकी होते हुए शेरघाटी पहुंचेगी।
शेरघाटी से आमस होते हुए औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे।