मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

Jyoti Sinha

कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) की दो बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और डर के मारे कई लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े। इस दौरान पांच यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें दो के पैर टूटने की जानकारी मिली है। सभी घायल यात्री बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।हादसा लूप लाइन पर ट्रेन को ले जाते वक्त हुआप्राप्त जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन को भाऊपुर यार्ड में एक अन्य ट्रेन को पास कराने के लिए लूप लाइन में लिया जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटित हुई।

जैसे ही ट्रेन में अचानक तेज झटका लगा, यात्रियों में घबराहट फैल गई। कुछ लोगों में यह अफवाह भी फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। कई यात्रियों ने डर के कारण ट्रेन से कूदने का निर्णय ले लिया।छठी और सातवीं बोगी पटरी से उतरीहादसा शाम लगभग 4:20 बजे हुआ, जब ट्रेन भाऊपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी। उसी समय ट्रेन के छठे और सातवें कोच ट्रैक से उतर गए। गार्ड ने जब बोगियों की स्थिति को असामान्य पाया, तो तुरंत ट्रेन को रुकवाया और रेलवे कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।रेल यातायात प्रभावित, 26 ट्रेनें बदले मार्ग से रवानाउत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन कुछ यात्री घायल जरूर हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के चलते दिल्ली रूट की अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। शताब्दी एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।जांच के लिए कमेटी का गठन, ट्रैक बहाली जारीरेलवे ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है और जल्द ही सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। एक महिला यात्री ने बताया कि वह अपने 23 महीने के भतीजे को लेकर ट्रेन से कूद गई, लेकिन सौभाग्य से ट्रेन रुक चुकी थी जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article