News PR Live
आवाज जनता की

जनता दरबार में एक्शन में मुख्यमंत्री, भूमि विवाद के सबसे अधिक ममाले पर भड़के, तुरंत निपटारे के दिए आदेश

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को फिर से हर हफ्ते की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सुनवाई की। जनता के दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई।

बेतिया से आई महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी की ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है। शादी के 26 दिनों बाद ही उसका पति, सास-ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लड़के के पिताजी आज ड्यूटी कर रहे हैं। पूरे मामले में थाना पूरी तरह से बिक गया है। हमें न्याय दीजिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के पास अंचल स्तर से हो रही गड़बड़ी की शिकायत लेकर कई फरियादी पहुंचे। फरियादियों ने गुहार लगाते हुए कहा कि स्थानीय थाना और अंचल की मनमानी की वजह से जमीन से जुड़े मामलों में न्याय नहीं मिल रहा। इसकी मूल वजह है कि अंचलाधिकारी भू-माफियाओं से मिलकर दाखिल खारिज आवेदन को खारिज कर रहे हैं। ऐसे में किसी को न्याय मिलना मुश्किल प्रतीत होता है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्दश दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत करते हुए कहा कि गांव के कुछ दबंग लोग सरकारी सड़क को ही बंद कर दिये हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा जमीन अधिग्रहण किया गया है, लेकिन उसका मुआवजा नहीं मिल रहा है। इस बात को लेकर हम जिला लोक शिकायत में गए, वहां से दो-दो बार आदेश दिया गया मगर मुझे मेरे जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए एक फरियादी ने कहा कि उनके खतियानी जमीन का दो नंबर का पेपर बनाकर कुछ लोगों ने उसको बेंच दिया है। जबकि वर्तमान समय तक जमाबंदी रसीद फरियादी का कटा हुआ है। मेरे जमीन में बाउंड्री किया हुआ था, इस बात की जानकारी मिली तो हमने थाना में इसकी शिकायत की तो थाना प्रभारी स्पॉट पर गए तो बोले यहां कोई आदमी नहीं है, इसमें हम क्या करें, यह काम हमारा नहीं है। हमने अपनी बाउंड्री टूटने का थाने में आवेदन दिया उसके बाद भी उस पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने मामले को संबंधित विभाग से जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

नवादा से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि लगभग तीन साल पहले मेरे भाई को फोन करके बुलाया गया औऱ सभी लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और घर के पीछे शव को फेंक दिया। इस संबंध में हमने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। जब भी थाने में जाता हूं अधिकारी कहते हैं कि अनुसंधान चल रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.