NEWSPR डेस्क। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया। जांच रिपोर्ट में पप्पू यादव की किडनी के बगल में ‘स्टोन’ पाया गया है, इसके अलावा पप्पू यादव तेज बुखार और बदन दर्द से भी पीड़ित हैं।
आपको बता शुक्रवार को पप्पू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हे तेज बुखार था। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद स्टोन होने की बात सामने आई। फिलहाल उनका इलाज मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ यु सी झा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में चल रहा है, जो उनकी जांच पर नजर रख रहे हैं।
बता दें कि पप्पू यादव तकरीबन ढाई महीने से 32 साल पुराने मामले में जेल में बंद हैं और पुलिस की निगरानी में DMCH में अपना इलाज करवा रहे है।