पटना डेस्क : पप्पू यादव की रिहाई के लिये जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। पटना सिटी में डंका इमली चौराहे के पास जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया, जिनसे एक पोस्टकार्ड लिखवाया गया। ये सभी पोस्टकार्ड फरियाद के रूप में देश के राष्ट्रपति को भेजा जायेगा और पप्पू यादव की रिहाई करने की मांग करेंगे। राष्ट्रपति से ये लोग मांग करेंगे कि जल्द से जल्द पप्पू यादव की रिहाई के लिये मांग करेंगे। इसी को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।