News PR Live
आवाज जनता की

पप्पू यादव की रिहाई के लिये न्याय मार्च, पुलिस ने कोतवाली थाना के सामने मार्च को रोका

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बिहार के कई जिलों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक न्याय मार्च निकाला है और अपने पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग की है। पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पप्पू यादव की रिहाई के लिये आज पटना में भी प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोक न्याय मार्च निकाला। कार्यकर्ता मार्च करते हुए डाकबंगला जानेवाले थे, लेकिन पुलिस ने मार्च को रास्ते में ही कोतवाली थाना के सामने रोक दिया। ये मार्च आर्ट कॉलेज से निकाली गई थी। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि पप्पू यादव की रिहाई, कोरोना से मरनेवालों के परिजनों को मुआवजा, एंबुलेंस मामले में दोषी पर कार्रवाई करने को लेकर ये मार्च किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी उनकी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.