जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला लोक न्याय मार्च, पप्पू यादव की रिहाई की मांग

Patna Desk

बिहारशरीफ में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक न्याय मार्च निकाला । मार्च के जरीये पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की गिरफ्तारी की मांग की। मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने किया। इस लोक न्याय मार्च की अगुवाई करते हुए जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि युद्धस्तर पर पूरे बिहार में जाप द्वारा लगातार चलाए जा रहे आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पप्पू यादव की रिहाई और राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी नहीं होती है। यह डबल इंजन की सरकार ने वाकई बहुत ही घिनौना काम किया है । उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिहार सरकार जन नेता पप्पू यादव को सकुशल रिहाई सुनिश्चित करें।

प्रदेश महासचिव मनीष यादव ने कहा कि पप्पू यादव लोगों की हर मुसीबत में खड़ा रहने का काम किया है। बाढ़ जैसी त्रासदी हो या कोरोना काल हर विपदा की घड़ी में जननेता पप्पू यादव ने लोगों की मदद की है। जिससे उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच काफी बढ़ गई है। इसी लोकप्रियता से घबराकर डबल इंजन की सरकार पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया है। डबल इंजन की सरकार राजीव प्रताप रूडी जैसे भ्रष्ट भाजपाइयों ने साजिश की और पप्पू यादव को गिरफ्तार किया। जब तक बिहार सरकार पप्पू यादव की रिहाई सुनिश्चित नहीं करेगी तब तक जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article