तेजस्वी यादव को RJD में मिलेगा अहम पद, 25 जनवरी को लालू यादव करेंगे जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क :आरजेडी की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद और संगठन के अन्य उच्च पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में एक नए अध्याय की शुरुआत होने वाली है। पार्टी के प्रमुख युवा नेता तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, 25 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में तेजस्वी को आरजेडी का ‘राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष’ बनाने का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

इस कदम को आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन और संगठन की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फैसले से तेजस्वी यादव की भूमिका सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनका कद और प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ेगा।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्य समिति की अहम बैठक 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता, विधायक, सांसद और संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसी मौके पर तेजस्वी यादव की ‘ताजपोशी’ का औपचारिक ऐलान होने की संभावना है।

यह निर्णय पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक उत्तराधिकार की ओर एक स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में तेजस्वी यादव ने न केवल बिहार में विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया है, बल्कि चुनावी रणनीति और जनसंपर्क के माध्यम से खुद को आरजेडी का प्रमुख चेहरा बनाने में भी सफलता हासिल की है।

Share This Article