जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में मरीजों को नहीं मिल रहा एंबुलेंस, प्रबंधक ने कहा- एंबुलेंस में डीजल ही नहीं भरा पा रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर कोसी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में बीते 40 गंटे से एंबुलेंस की सुविधा नदारद है। बता दें कि सुल्तानगंज स्टेशन रोड की मरीज प्रियंका कुमारी के पति राहुल कुमार गुप्ता जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। मरीज के परिजनों ने बताया की वह पिछले सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में अपने मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं मरीज का इलाज डॉक्टर हेमशंकर शर्मा द्वारा किया गया। डॉक्टर द्वारा मरीज के नस दबाने की बात कही गई, साथ ही बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया। मरीज के परिजन ने बताया कि जब वह सरकारी एंबुलेंस के लिए मायागंज प्रबंधक के पास गए तो उनको कोई भी एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया। जब इसकी गुहार लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से लगाई उसके बाद भी विभाग के किसी अधिकारी या कर्मियों में इसका कोई असर नहीं दिखा।

जब भागलपुर सांसद अजय मंडल को इसकी सूचना लगातार दी। उसके बाद भी फोन पर सांसद की एक भी नहीं सुनी गई। सांसद के पर्सनल असिस्टेंट अस्पताल पहुंचे और प्रबंधक सौरभ कुमार से जब इसकी बात पूछी गई तो प्रबंधक ने सरवर की समस्या को आगे रख दिया। उन्होंने कहा कि सरवर के नहीं होने के कारण डीजल एंबुलेंस में नहीं भरा गया जिससे एंबुलेंस नहीं मुहैया करा पाए। जब सांसद अजय मंडल द्वारा गंभीरता से मामले को लिया गया तब जाकर मरीज को एंबुलेंस मुहैया कराया गया।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article