बारिश के कारण जयप्रभा सेतु का किनारा धंसा, बिहार यूपी का संपर्क टूटा

Rajan Singh

NEWSPR DESK- लगातार हो रही बारिश के कारण यूपी के बलिया जिले के अंतर्गत पड़ने वाले चांद दियारा के पास जयप्रभा सेतु का एक किनारा धंसने से बिहार यूपी का संपर्क टूट गया है पुल में भी दरार पड़ गया.

बताया जा रहा है कि बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण बलिया और छपरा को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर एप्रोच शड़क धस गई जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई है.

वही मिली तस्वीर के अनुसार पुल के किनारे दरारें भी दिख रही है और आशंका जताया जा रहा है कि तेज आंधी एवं पानी आने पर पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है आपको बता दें कि करीब 1 साल पहले इस पुल की मरम्मत की गई थी मरम्मत के 6 महीने बाद ही यूपी और बिहार के दोनों मुहाने पर रोड किनारे की सड़क टूटने लगी थी तब से ही पुल पर आवागमन करने वाले और भारी वाहनों को लेकर किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी.

Share This Article