बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी पार्टी से आज तीन विधायकों ने जदयू का दामन थाम लिया है बता दें फ़राज़ फातमी और पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव के साथ साथ लालू के समधी चंद्रिका राय ने भी जेडीयू का दामन थाम लिया है.
इस दौरान पार्टी के तमाम मंत्री विधायक समेत कई नेता भी मौजूद थे. पिछले दिनों राजद से निष्कासित 3 विधायकों ने भी जेडीयू का दामन थामा था.
जेडीयू में शामिल होने के बाद लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने कहा कि राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं है. अगर टिकट का बंटवारा होता है तो मेडिकल कॉलेज या पूंजीपति या फिर मुंबई से लोग आते हैं . मतलब चन्द्रिका राय ने आरजेडी पर निशाना साधा है साथ ही यह भी कहा कि आरजेडी व्यवसायिक पार्टी बन गई है.