NEWSPR DESK- जिले के बुनकर भवन बसंतपुर में जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा टोला संपर्क यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश राम एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल राम ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने कहा कि जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से पूरे बिहार में पर्वत पुरूष स्वर्गीय दशरथ मांझी की जयंती समारोह के साथ ही टोला संपर्क यात्रा कार्यक्रम प्रारंभ है। यह यात्रा कार्यक्रम आगामी 06 दिसम्बर 2022 अर्थात भारतीय संविधान निर्माता युग पुरुष बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के महादलित परिवारों को देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हृदय में स्थान दे रखे हैं । यही नीतीश कुमार के उदारता के कारण उन्होंने कभी अपने जगह पर जितन राम मांझी को बिहार का बागडोर संभालने का अवसर प्रदान किये जिस कारण से आज भी महादलित परिवार के लोग सीना तान कर गौरव के साथ कहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री जितन राम मांझी।
महादलित परिवारों के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी विकास हुवा है. टोला सेवक,विकास मित्र की नौकरी दी गई। निवास एवं जोत के लिए जमीन दी जा रही है।मेडिकल, इन्जिनियरिंग, पोलीटेक्नीक, लेक्चर्ल इत्यादि उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहयोग दी जा रही है।
पुराने इन्दिरा आवास योजना के तहत निर्मित पुराने मकान के जगह नये सिरे से आवास देने की व्यवस्था की जा रही है। इसलिए सभी महादलित परिवारों से उन्होंने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध किया। वहीं जिला उपाध्यक्ष अंशु ने कहा कि बिहार में अभी तक नीतीश कुमार जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ नीतीश कुमार के अंदर किसी भी तरह का कोई स्वार्थ नहीं है.
मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं. यही नहीं श्री सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के हर एक नौजवानों के उत्थान के लिए सोचते ही नहीं है बल्की करते भी हैं. जिला उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार के हर तबके के बारे में नीतीश कुमार जितना सोचते हैं उतना कोई नहीं.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश आर्य, राज्य परिषद सदस्य अजय सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार रंजन, जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महबूब अंसारी, बाला पाल, नथुनी राम, सैयद अंसारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।