NEWSPR डेस्क। बिहार की राजनीति में आई सियासी हलचल को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं है। आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रही है। जदयू में कुछ गतिविधि हुई है। पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं। इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में राजनितिक हालात पर चर्चा की जाएगी। कोई भी निर्णय लिया जाता है। तो पार्टी के सारे लोगों से विमर्श कर लिया जाता है। सरकार चल रही है। सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है। विमर्श के लिए विधायकों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में क्या क्या बात है आती हैं और उसके क्या राजनीतिक मायने निकलते हैं। उसके बाद दल के सारे वरीय लोग बैठकर निर्णय लेंगे।
जदयू की बैठक में निर्धारित सिर्फ एक विषय है लेकिन उस बैठक में जितनी बातें आएंगे उन सब पर चर्चा की जाएगी। पार्टी हित में पार्टी को मजबूत करने के लिए जो फैसला होगा वह पार्टी लेगी। बीजेपी के नेता लगातार संपर्क में हैं। कल शाम में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है और आज सुबह भी बात हुई है। जनता दरबार में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है। वर्तमान स्थिति और बिहार में जो माहौल दिख रहा है। उसके संबंध में स्पष्ट था और समझदारी से बातचीत हुई है।