JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सहकारिता प्रकोष्ठ के पंकज रंजन ने नागमणि जी को दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Patna Desk

सवर्ण वर्चस्व को सीधे-सीधे चुनौती देने वाले पिछड़ा वर्ग के कद्दावर नेता रहे जगदेव प्रसाद (Jagdev Prasad) के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने फिर नई पार्टी बनाई है। नागमणि ने नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज दल रखा है। पार्टी बदलने के लिए मशहूर नागमणि ने नई पार्टी के निर्माण के साथ ही बिहार और झारखंड में सरकार बनाने की उम्मीदें भी पाल ली है। इसके लिए उन्होंने पार्टी का एजेंडा भी तय कर दिया है।

 

राष्ट्रीय शोषित समाज दल निर्माण की घोषणा करते हुए नागमणि ने समर्थकों के बीच कहा कि उनका एजेंडा है कि वह बिहार में कोइरी और झारखंड में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाएंगे। इतना ही नहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तरह समाज के अलग-अलग वर्ग से पांच उपमुख्यमंत्री बनाना भी अपनी पार्टी के एजेंडे में शामिल किया है।

नागमणि ने कहा कि उन्होंने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोगों की मांग पर इस पार्टी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो तो पांच उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, जिसमें मुसलमान, दलित, अति पिछड़ा, सवर्ण और यादव जाति के लोग होंगे। पार्टी बनाने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता, राष्ट्रीय मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हुमाऊं अंसारी ने की।

 

लोकसभा, राजसभा, विधानसभा, विधान परिषद् चारों सदनों के सदस्य रह चुके शहिद जगदेव प्रसाद के पुत्र तथा पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार आदरणीय नागमणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Share This Article