JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने चैत्र नवरात्री की बिहार वासियों को दिया ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR DESK- मां दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का महापर्व 9 अप्रैल यानी कल से शुरू होने वाला है. इस बार चैत्र नवरात्री पर घटस्थापना के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इसके बाद आप अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं.

 

इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल यानी कल से शुरू हो रहे हैं. जबकि 17 अप्रैल को महानवमी के साथ इसका समापन होगा. चैत्र नवरात्री के पवित्र दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. इन नौ दिनों में देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. उन्हें फल, मिष्ठान और तरह-तरह के भोग अर्पित किए जाते हैं।

 

कहते हैं कि चैत्र नवरात्रि में व्रत-उपासना करने वालों को मां दुर्गा से मनचाहा वरदान मिल सकता है. चैत्र नवरात्री में प्रतिपदा तिथि यानी पहले दिन घटस्थापना की जाती है. इसके बाद ही देवी की पूजा आरंभ होती है. आइए आपको चैत्र नवरात्री में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि बताते हैं।

 

वही इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी ने कहा कि नवरात्री को लेकर सभी बिहार वासियों को ढेर सारी बधाई JDU के तरफ से भी नवरात्री को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं सभी के जीवन में यह नवरात्र खुशियां लेकर आए।

Share This Article