JDU ने किया बड़ा खुलासा, तेजस्वी पर लगाए आरोप

Patna Desk

 

जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का प्रेस कांफ्रेंस, जेडीयू राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन और प्रवक्ता निहोरा यादव भी है मौजूद, नीरज कुमार ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी है, तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव ह्यूमन चैन में शामिल होते है, जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक राजद को कुल 70 करोड़ रुपए का इलेक्ट्रोल बॉन्ड आया, राजद ने 46 करोड़ 64 लाख रुपए शराब कंपनियों से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में चंदा लिया गया, तेजस्वी यादव शराब वायपारियों से क्या डील हुई थी, ये शराब की कंपनी बंगाल की थी, इसीलिए तेजस्वी कोलकाता जाया करते थे, तेजस्वी शराब कंपनियों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे, तेजस्वी बताए शराब कम्पनियो से क्या डील हुई थी, 2023-24 में शराब कंपनी का प्रॉफिट है 13.78 करोड़ लेकिन कंपनी ने 46 करोड़ चंदा दे दिया, शराबबंदी क़ानून मानव सूचकांक को बेहतर बनाने के लिए है लेकिन तेजस्वी यादव ने महिला युवाओं के हितो की अनदेखी की।

वहीं उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक जेडीयू को केवल 14 करोड़ इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में मिले, तेजस्वी बताएं नहीं तो आगे और खुलासे किए जायेंगे।

Share This Article