JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जनता की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे जनसंवाद कार्यक्रम में।

Patna Desk

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अलग अलग स्थानों पर जन समस्याओं से रूबरू हुए

सांसद ललन सिंह के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की सीमा में प्रवेश पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया.सांसद ललन सिंह ने वृंदावन गालिमपुर दुर्गा स्थान के मैदान, शामपुर दुर्गा स्थान और मुजफ्फरगंज हाट पर मुढ़ेरी और रतैठा पंचायत की लोगों के साथ जन संवाद किया. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में बहिरा पंचायत के प्रमुख साथियों से मुलाकात व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदौरा में बहिरा, गोबड्डा पंचायत के प्रमुख साथियों से संवाद किया .इसके अलावा उच्च विद्यालय बैजलपुर मे चारदीवारी एवं पीसीसी सड़क और नाकी पंचायत के लक्ष्मीपुर जागीर में पंचायत भवन के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है बताने की जरूरत नहीं है. हर घर बिजली, हर गांव में नल जल, गली का पक्कीकरण उन्होंने कराया. बिहार के विकास और बिहार वासियों के प्रति उनका समर्पण है. समाज के हर तबके को सशक्त करने का कार्य नीतीश कुमार ने किया है.

Share This Article