JDU विधायक को SP से जान का खतरा?, सीएम नीतीश को लिखा पत्र, SP को हटाएं नहीं तो हो जाएगी मेरी हत्या

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- जदयू विधायक अपनी जिद पर अड़ गए हैं और यह जिद बताया जा रहा है कि उन्हें एसपी से जान का खतरा है और उन्हें हटाने के जिद पर अड़ गए हैं आपको बता दें कि बिहार के खगड़िया जिला में परबत्ता से विधायक संजीव कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा है और गंभीर आरोप लगाया हैं.

विधायक ने पत्र में लिखा है कि खगरिया एचडी अपराधियों से मिले हुए हैं विधायक ने हाउस गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है उनके पत्र पर सरकार के सचिव के सैंथिल कुमार ने डीजीपी को जांच करने और अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट सौंपने को लिखा है सचिव के पत्र के बाद पुलिस मुख्यालय से आईजी हेडक्वार्टर ने जांच के लिए आदेश दे दिया है.

वही विधायक ने आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से चार थाने पड़ते हैं उनमें तीन थानों में एक ही जाति के थाना अध्यक्ष को पदस्थापित कर दिया गया है खगड़िया एसपी पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्हें ना सिर्फ थाना प्रभारी बल्कि थानों में 5 5 की संख्या में जेएसआई भी उसी जाति का पदस्थापित किया गया उन्होंने कुछ थाना अध्यक्षों के नाम के साथ लिखा है कि उनका अपराधियों के साथ उठना बैठना होता है इसी वजह से कुछ खास जाति के अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है विधायक ने पत्र मे यह भी लिखा है कि परबत्ता थानाध्यक्ष ने उनकी जान को खतरा बताते हुए एसपी को रिपोर्ट सौंपी पर एसपी ने रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया.

Share This Article