भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कहलगांव पहुंचे और शुभानंद मुकेश के समर्थन में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि शुभानंद मुकेश पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सदानंद सिंह के पुत्र हैं।नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में जदयू और एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने फिर से विकास की सरकार के नारे लगाए।शुभानंद मुकेश ने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने और कहलगांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए राजनीति में कदम रख रहे हैं.