NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कल स्नातक निर्वाचन चुनाव यानी गुरुवार की जंग भी खत्म हो गई। गुरुवार को हुए निर्वाचन चुनाव का मतदान सम्पन हो गया और परिणाम भी घोषित कर दिया गया। आपको बता दें की स्नातक निर्वाचन चुनाव में बिहार विधानसभा चुनाव की तरह ही जेडीयू के नीरज कुमार ने बाजी मार ली हैं।
उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी आजाद गांधी को करारी टक्कर देकर उन्हें पराजित कर दिया है। इसी के साथ पटना शिक्षक और स्नातक सीट पर भाजपा और जेडीयू कैंडिडेट का कब्जा बरकरार रहा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार निर्वाचन में 6706 वोट रद्द हो गए। इस तरह से कुल 51511 वैलिड वोट बचे।
इसके उपरांत आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती की गई । इसके तहत एक्सक्लूसिव गिनती के 14 वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 तथा 13 वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए। इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाले प्रत्याशी नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का अंतर रहा।
आपको बता दे की शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव का कल ही रिजल्ट आ गया था. पटना शिक्षक निर्वाचन में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद थे. सभी को पछाड़ते हुए बीजेपी के नवल किशोर यादव ने जीत दर्ज की. वे लगातार पांचवीं बार पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित हुए.
इसके अलावा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किए गए. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने जीत किया. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजय सिंह ने किया जीत हासिल है. संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को सदन में उठाऊंगा और मुकाम तक पहुंचाऊंगा.