NEWSPR DESK- बिहार में व्यापारियों के हित में जनता दल यूनाइटेड ( जदयू ) ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाह के बाद जदयू ने ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी अशोक वर्मा को सौंपी है। अशोक वर्मा को ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
NEWSPR से खास बातचीत के दौरान अशोक वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ के गठन के बाद व्यापारियों के हितों की रक्षा हो पाएगी। उनके व्यापार, सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी निभाई जाएगी।
अशोक वर्मा ने बताया कि हालांकि जदयू में पहले से उद्योग प्रकोष्ठ, व्यवसायी प्रकोष्ठ आदि है लेकिन बिहार में फिलहाल इंडस्ट्री उतनी नहीं है इस कारण यहां ट्रेडिंग करने वाले लोग अधिक हैं। इनके हितों की रक्षा के लिए ही जदयू ने गंभीरता दिखाते हुए इस ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसमें महिलाओं की भी भागीदारी रहेगी। आपको बता दें कि तमाम राजनीतिक दलों में जदयू पहला ऐसा दल है जिसने ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का गठन किया है।