NEWSPR डेस्क। कल बिहार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था और सियासी गहमागहमी के बीच सदन संपन्न हुआ। कल हुए सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष नेताओं ने जमकर एकदूसरे पर हमला किया जो नेताओं के बीच चर्चा का मुद्दा बन हुआ हैं।
न सब के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निजी तंज कसा। वही नीतीश कुमार ने भी खूब प्रतिक्रिया दी। सदन में दाेनों नेताओं के बीच चले जुबानी जंग पर अब राजद और जेडीयू के नेताओं ने खूब बयानबाजी शुरू कर दी है।
इस बीच जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सदन में नीतीश कुमार जी के लिए तेजस्वी यादव ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वो नौसिखिये नेता की नीच बुद्धि और संस्कार का प्रमाण है। वैसे भी एक 420 लालू यादव की परवरिश में पले बेटे से संस्कार और मर्यादा की उम्मीद करना बेमानी है। पूरा परिवार ही लोकतंत्र के लिए खतरा है।
इसके अलावा बता दें कि संस्कार की बात को लेकर जब कल सदन में तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमें हमारे घर में बड़ों का सम्मान करना सिखाया गया है तो सीएम नीतीश को सदन में ही खूब हंसी आई थी।