पटना: रोते-बिलखते CM आवास पहुंचे जदयू नेता, कहा- पत्नी से बचा लो, नक्सलियों से है उसकी सांठगांठ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में एक जदयू नेता ने मुख्यमंत्री से उनकी जान बचाने की गुहार लगाई है। नेता का कहना है कि उसकी बीवी का नक्सलियों के साथ सांठगांठ है। जिसके कारण उनकी बीवी से उनको जान का खतरा है। जदयू नेता अवधेश लाल देव अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां रोते बिलखते उन्होंने जान बचाने और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बता दें कि अवधेश लाल दरभंगा के बहादुरपुर थाना इलाके के मेघना गांव के रहने वाले हैं। अवधेश लाल देव का आरोप है कि उनकी पत्नी का नक्सली कनेक्शन है। जिसने पूरे परिवार का सोना और जीना हराम किया हुआ है। अवधेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 अप्रैल को मनोज लालदेव 50-60 की संख्या में नक्सलियों के साथ उसके घर पहुंचा था। मेरे पूरे परिवार को घेर कर धमकी दी। जिसके बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

उनका यह भी कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी थी। कोआई एक्शन नहीं हुआ। मनोज लालदेव तरह तरह से उनके परिवार को परेशान कर रहा है। अब उनके पूरे परिवार के ऊपर झूठा मुकदमा कराया गया है। उनका कहना है कि मैं पार्टी का पुराना कार्यकर्ता हूं और पदाधिकारी भी इसलिए नीतीश कुमार से गुहार लगाने आया हूं।

बता दें कि साल 2006 में उसकी शादी बहेरी थाना इलाके के पकड़ी गांव में हुई थी। अवधेश का आरोप है कि उसकी पत्नी नक्सली संगठन के कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आकर काम कर रही है। नक्सली कमांडर मनोज लालदेव जैसा कहता है उनकी पत्नी वैसा ही करती है। पत्नी उनको और उनके पूरे परिवार को नचा रही। साल 2012 में भी उनके ऊपर मनोज लाल देव ने एक झूठा मुकदमा कराया था। अवधेश लाल देव का कहना है कि वह अपने बेटे और बेटी को पटना में रहकर पढ़ा रहे हैं लेकिन बार-बार पत्नी की तरफ से परेशान किया जा रहा। जिससे उनका परिवार दहशत में जिंदगी जी रहा। इस मामले को जल्द से संज्ञान में लिया जाए और जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई हो।

Share This Article