JDU विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जनता दल यूनाइटेड के विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार की देर रात को निधन हो गया। बता दें कि विधायक शशिभूषण काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव जीतकर शशिभूषण हजारी विधायक बने थे। उनके निधन के बाद बिहार के राजनीतिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। अपनी पार्टी के विधायक के निधन की खबर सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी भावुक हो गए।

दरभंगा के कुशेश्वर स्थान सीट से तीसरी बार विधायक बनने वाले शशि भूषण हजारीमहेश्वर हजारी के रिश्तेदार थे। वो बेहद सादगी पसंद थे और अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय भी थे। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिवंगत विधायक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।

बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष और जेडीयू के सीनियर लीडर महेश्वर हजारी समेत विभिन्न नेताओं ने शशिभूषण हजारी के निधन पर शोक जताया है। शशिभूषण हजारी दरभंगा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे। साल 2010 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव जीतने वाले शशिभूषण हजारी ने इस बार जीत का हैट्रिक लगाया था। वह बीजेपी छोड़कर जेडीयू में आए थे और 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

2015 के चुनाव में वो लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत को कायम रखा। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी ने लोक जनशक्ति पार्टी के दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान को हराया था। वहीं 2015 के चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

Share This Article