NEWSPR डेस्क। राजद नेता जगदानंद सिंह और तेज प्रताप की बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि अब यह अंतर कलह अंदर ही अंदर बढ़ता जा रहा है। अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने राजद नेता जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बीच हुए अंतर कलह पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं राष्ट्रीय जनता दल की क्या सोच और विचार है। बिहार की जनता के लिए आरजेडी क्या सोचती है। किसी तरह से सरकार में आना ही आरजेडी का एक ही मंशा है । राष्ट्रीय जनता दल अंतरकलह से पूरी तरह से घिरा हुआ है। सत्ता में आने के लिए परेशान है भाई भाई में लड़ाई है तो वैसे मानसिकता और सोच वाले बिहार के बारे में कैसे सोच सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जब उन्हीं के पार्टी में अपमानित करने का काम किया जा रहा है तो यह सोचने वाली बात है कि आम आदमी को इस पार्टी में कितना सम्मान देंगे। यह तो स्पष्ट रुप से दिख रहा है । बिहार की जनता जानती है की अगर बिहार को आगे बढ़ना है तो नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना होगा ताकि बिहार एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा की अगर कोई चावल थोड़े से ही नमूना देखकर पता चलता है चावल की क्वालिटी क्या है।ठीक उसी तरह बिहार की जनता देख चुकी है तेजस्वी यादव का जो परिवार है जो सत्ता की प्राप्ति को लेकर आपस में ही बैठे हुए हैं बिहार की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है और आपस अंतर्कलह में ही राष्ट्रीय जनता दल पार्टी समाप्त हो जाएगी।