भारत बंद का समर्थन करने वाले महागठबंधन पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने किया हमला, कही बड़ी बात

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देश भर में कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया है. किसानों के भारत बंद का आरजेडी समेत महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी ने समर्थन किया है. महागठबंधन कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर कर भारत बंद को सफल बनाने हेतु प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बंद का समर्थन करने पर महागठबंधन को घेरा है.

जेडीयू एमएलसी ने कहा कि उम्मीद है कि आज तथाकथित भारत बंद के दिन महागठबंधन के सहयोगी दल के नेता प्रण लेंगे कि वे विधानसभा चुनाव 2020 में चुनावी हार के बाद बंद के दौरान सड़क, बाजार और रेलवे ट्रैक पर अराजकता फैला कर चुनावी हार का प्रतिशोध लेंगे.

उन्होंने कहा, ” वो प्रण लेंगे कि 1990 से 2005 के बीच “लालूवाद विचारधारा” के तहत भोजपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास के जैसे अन्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नरसंहार के दौर के बाद नवम्बर 2005 से अब तक सामाजिक सद्भाव के दौर को खत्म कर बंद के दौरान लाठी डंडा और पत्थरबाजी करने के लिए प्रेरक बनेंगे.”

नीरज कुमार ने कहा कि वो प्रण लेंगे कि पटना, गोपालगंज, दरभंगा पूर्वीचंपारण जैसे अन्य जिले के किसान आज बंद के दौरान मिलेंगे तो खाता बही लूटकर ‘जमीन’ लालू परिवार के नाम से करवाने के लिए सलाह और सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा, ” वो प्रण लेंगे कि जैसे ‘लालुवाद’ विचारधारा के तहत नौकरी लो जमीन दो ‘अभियान के तहत किसान को रेलवे का कूली बना दिया, वैसे ही दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, सामान्य समुदाय के वैसे किसान जिनके पास केवल ‘वास’ की जमीन और मकान है, भारत बंद के दौरान सहयोग करने पर लालू परिवार को दान में देने को तैयार होंगे, उन्हें भविष्य में पूर्णत भूमिहीन और मकान विहीन करेंगे.”

बता दें कि इससे पहले नीरज कुमार ने किसान के समर्थन में प्रदर्शन करने को लेकर भी तेजस्वी यादव और आरजेडी को घेरा था और उनकी जमकर फजीहत की थी.

Share This Article