जेडीयू एमएलसी को अंडरवर्ल्ड से जान मारने की धमकी, FIR दर्ज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा शकील के भाई के नाम से दी गई है.

कोतवाली में मामला दर्ज:-

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के अनुसार अज्ञात नंबर से छोटा शकील का भाई बताकर धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि संघ के साथ उठना-बैठना बंद करो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा, भुगतने के लिए तैयार रहो. जिसके बाद बलियावी ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित आवेदन देकर मामल दर्ज कराया है. बलियावी ने कैमरे के सामने इस बाबत में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

हालांकि उनके साथ रहने वाले लोगों ने बताया कि धमकी रविवार को दोपहर लगभग 12:35 में मिली है. इससे पहले भी नवंबर महीने में किसी अनजान नम्बर से लगातार धमकियां मिल रही थी. चुनाव का वक्त होने के कारण इसे बलियावी इग्नोर करते रहे. लेकिन जब छोटा शकील का नाम धमकी देने वाले शख्स ने रखा तो FIR दर्ज कराना मजबूरी बन गई.

गौरतलब है कि मामल दर्ज होने के बाद पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कॉल रेकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं, और शातिर के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश तेज है.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article