जदयू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की हुई कोरोना से मौत, वही जदयू सांसद को मिली अस्पताल से छुट्टी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं और हर दिन बड़े तादाद में लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच खबर थी की जदयू के सांसद ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। अब ताजा ख़बरों के मुताबिक़ सांसद ललन सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

लगातार डॉक्टरों के निगरानी में रह रहे ललन सिंह के सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक तरफ जहाँ जनता दल यूनाइटेड के लिए यह अच्छी खबर है तो वही दूसरी तरफ बुरी खबर यह है कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह की मौत कोरोना संक्रमण में की वजह से हो गई है।

आपको बता दे की जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह मधुबनी जिले के रहने वाले थे और लंबे अरसे से पार्टी के साथ जुड़े हुए थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद महेंद्र प्रसाद सिंह का लगातार इलाज कराया जा रहा था, लेकिन आखिरकार उनकी मौत हो गई.

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर का अभी भी इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर सीपी ठाकुर पटना एम्स में भर्ती कराए गए हैं और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पटना में कोरोना की वजह से शनिवार को कुल 5 लोगों की जान गई है और 20 दिनों में पटना के 89 लोग कोरोना से मारे गए हैं।

Share This Article