जदयू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एवं न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने मनाया लोक आस्था का महापर्व छठ, दी शुभकामनाये

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। पटना जदयू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एवं न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने मनाया छठ पर्व और दी लोगों को शुभकामनाएं। लोक आस्था के चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की पूजा की सुबह के समय उगते हुए भगवान भास्कर को तालाब में खड़े होकर अर्घ्य दिया।

आपको बता दें कि सोमवार को छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हुई थी। मंगलवार को खरना और बुधवार को शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और साथ ही पारण यानि समाप्ति आज यानि गुरुवार को हुई. पूर्वांचलियों का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व बिहार, यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मनाया जाता है। देश में जहां भी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं वे छठ का पर्व धूमधाम से मनाते हैं। यह व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छी सेहत, पारिवारिक सुख-समृद्धि और मान-सम्मान हेतु किया जाता है।

आज छठ का चौथा दिन यानि पारण है। शाम में समय डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया था. छठ के तीसरे दिन शाम को बांस की टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि से अर्घ्य का सूप सजाया जाता है, जिसके बाद व्रती अपने परिवार के साथ सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इसके साथ ही चौथे दिन यानी आज गुरुवार को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया गया और अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया गया।

आपको बता दें कि इस बार शाम के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 30 मिनट पर है और छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 41 मिनट में समापन हुआ.

Share This Article