NEWSPR DESK- पूरे भारत में कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए तैयारी की जा रही हैं आपको बता दें कि जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने भी कोरोना संक्रमितो के लिए भोजन का प्रबंध किया है यह भोजन जरूरतमंदों के लिए फ्री रहेगा वही फोन सेवा भी चालु किया गया कोरोना संक्रमितो के परिवारों को भी भोजन पहुंचाया जाएगा
आप कॉल करें हम खाने की व्यवस्था देंगे जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ..
महामारी के इस दौर में बहुत ऐसे परिवार दंपति जो होम कोरेन्टाइन है जिन्हें घर में भोजन बनवाने खाने की सुविधा नहीं है, वैसे परिवारों के लिए खाने की निशुल्क सेवा की शुरुआत की गई है.
भोजन जरूरतमंद परिवार के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था उपलब्ध है, जिस परिवार के व्यक्ति आने में सक्षम हो वह घर से पार्सल खाना ले जा सकते हैं.
इस उपलब्धि को लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ की ओर से यह सराहनीय कार्य है इसके लिए जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कोरोना महामारी में निशुल्क भोजन का प्रबंध करवाया है हम अपने सहयोगी अशोक कुमार वर्मा के साथ हैं, कोरोना से जंग लड़ने के लीये,
जो भी जरूरतमंद है उन्हें इन नंबरों पर फोन कर भोजन मंगवा सकते हैं जदयू ट्रेडर्स प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने नंबर भी जारी किया है.
अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष जदयू ट्रेंडर्स प्रकोष्ठ..
7033586581
jdutraderspracost@gmail.com
NOTE- वही आपको बता दें कि अगर डॉक्टर के द्वारा मरीज का पर्ची हो तो इस नंबर पर या इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं आप इस नंबर पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं अपना आधार कार्ड जिससे आपको सहूलियत होगी
समाजसेवी रीना कुमारी..
9905234287