BREAKING- यूपी चुनाव में जदयू झोंकेगा पूरी ताकत, पार्टी सुप्रीमो आरसीपी सिंह ने तैयार कर लिया एक्शन प्लान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– जदयू अपने ताकत झोंकने के लिए अभी से ही तैयारी कर दी है उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव पूरी तरह से लड़ेगी इसके लिए पार्टी ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ शनिवार को दिल्ली में संपन्न बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी ने दूसरे राज्यों में अपने विस्तार के लिए रूपरेखा तैयार कर दी गई है.

पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए अपार संभावनाएं हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी ताकत को पहचानने और उसके अनुरूप कदम उठाते हुए चुनावों में सफलता हासिल करें.

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी भी सौंपी कि वह राज्य के सभी जिला अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की नीतियों और राजनैतिक उपलब्धियों के बारे में राज्य के लोगों को विस्तार से बताएं लोगों को यह भी बताएं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के लिए कौन-कौन कदम उठाए हैं उन्हें कहा कि जदयू यूपी में ग्राम पंचायत के चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले.

Share This Article