राजधानी पटना में जेडीयू पार्टी की एससी-एसटी के नेताओं की एक बैठक हुई और इस बैठक में जदयू के तमाम एससी-एसटी समाज से आने वाले बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में कई मंत्री, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें आपको कि इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली को लेकर हुई। इस बैठक में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री संतोष निराला, मंत्री रमेश ऋषि देव, सांसद डॉ. आलोक सुमन सहित कई विधायक और जदयू के नेता मौजूद थे।
बता दें आपको कि छह सितंबर को वर्चुअल रैली होगी, विधानसभा चुनाव के प्रचार का भी आगाज होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे 15 साल के काम का हिसाब। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार ने पिछले 15 सालों में एससी-एसटी समाज के लिए बहुत कुछ किया है।
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समाज के लिए नीतीश कुमार ने आर्थिक सामाजिक राजनीतिक स्तर पर सबसे अधिक काम किया है और किसी पार्टी के लिए चुनाव सबसे बड़ा पर्व होता है। बिहार विधानसभा चुनाव में एससी-एसटी समाज के लोग कहें दिग्भ्रमित ना हो जाए, इसलिए उन तक पहुंचने के लिए तमाम नेताओं को टास्क दिया गया है। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 6 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली होने वाली है जिसको लेकर भी पार्टी तैयारियां कर रही है।