राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 परीक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि पहले जारी किए गए Information Bulletin में एक टाइपिंग गलती हो गई थी, जिसमें यह लिखा गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान “ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर” उपलब्ध रहेगा।
अब NTA ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी गलत थी और JEE Main परीक्षा पर लागू नहीं होती। दरअसल, यह लाइन सिस्टम के सामान्य फॉर्मेट का हिस्सा थी, जो गलती से बुलेटिन में शामिल हो गई थी। एजेंसी ने इस त्रुटि को सुधारते हुए नया बुलेटिन जारी कर दिया है।
NTA ने जताया खेद, छात्रों से कहा — संशोधित बुलेटिन डाउनलोड करें
NTA ने छात्रों से अपील की है कि वे संशोधित Information Bulletin को उसकी आधिकारिक वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड करें। एजेंसी ने इस त्रुटि से छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
JEE Main 2026 दो सत्रों में होगा आयोजित
NTA के अनुसार, JEE Main 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी —
- पहला सत्र: 21 से 30 जनवरी 2026
 - दूसरा सत्र: 1 से 10 अप्रैल 2026
 
यह परीक्षा देशभर के IIT, NIT और IIIT जैसे प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
सोशल मीडिया पर उठा था सवाल
कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया था कि क्या इस बार JEE Main परीक्षा में कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी, क्योंकि बुलेटिन में इसका जिक्र किया गया था। अब NTA ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि —
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
उम्मीदवार केवल पेन, पेंसिल और स्क्रैच पेपर का उपयोग कर सकेंगे।
पारदर्शिता और समान अवसर पर जोर
NTA ने कहा कि यह फैसला परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लिया गया है ताकि हर छात्र को बराबर मौका मिल सके। एजेंसी के मुताबिक, JEE Main परीक्षा में प्रश्न इस तरह से बनाए जाते हैं कि उन्हें बेसिक गणितीय ज्ञान और लॉजिकल रीजनिंग से हल किया जा सके, इसलिए किसी बाहरी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती।