जीप पेड़ से टकराई, शादी से लौट रहे 5 लोगों की हुई स्पॉट डेथ, सभी आपस में है रिश्तेदार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात एक जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वे सभी आपस में रिश्तेदार थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में कॉन्स्टेबल संदीप यादव (29) भी शामिल हैं। उनकी सगाई दोपहर करीब ढाई बजे हुई थी और रात करीब 11:30 पर यह हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार प्रतापगढ़ जिले के खजोहरी गांव का रहने वाला था। संदीप अपनी सगाई के बाद चचेरे भाई अखिलेश, तीन रिश्तेदार और एक अन्य संदीप के साथ पट्‌टी तहसील के कुंदनपुर गांव में शादी समारोह में चले गए। शादी बड़े भाई की साली की थी।

वापसी में कंधई कोतवाली के पिपरी खालसा मोड़ पर तेज रफ्तार जीप पेड़ से जा टकराई। जीप बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। दरवाजों को गैस कटर से काटकर शवों को निकालना पड़ा। संदीप 2013 बैच के कॉन्स्टेबल थे। अभी उनकी पोस्टिंग मऊ जिले में थी। उनके भाई बबलू ने बताया कि संदीप को सोमवार को ही ड्यूटी जॉइन करनी थी, इसलिए वे रात में ही शादी समारोह से लौट गए थे।

ASP के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के समय एक बेहद तेज रफ्तार वाहन करीब से गुजरा था, जिसकी वजह से जीप के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।

Share This Article