निषाद समाज के नेताओं ने थामी मांझी की पतवार, जीतन राम मांझी की मौजूदगी में हम में हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में बिंद एवं जल बंसी समाज विकास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मुखिया बिंद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनके पटना आवास पर आयोजित मिलन समारोह में हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व कंट्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी हर समाज के गरीबों और दलितों की पार्टी आती है।  हमारी पार्टी में जाति धर्म का कोई बंधन नहीं। हम गरीबों के विकास  के लिए काम करते हैं ।

मांझी ने कहा कि हमारे  मुख्यमंत्री काल में लिए 34 निर्णय सभी के सभी जन कल्याणकारी थे हमारी पार्टी के मेनिफेस्टो में आज भी 34 निर्णय को लागू कराना पार्टी का लक्ष्य है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे शासनकाल में लिए गए चौथी तो निर्णय निश्चित तौर पर लागू होगी इसके लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा अधिक से अधिक विधायक हम पार्टी से जीत कर आए इसके लिए हम सभी को मेहनत करना होगा जिस दिन हमारे विधायक की संख्या सदन में होगी उस दिन हमारे लिए गए 34 और निर्णयों को लागू किया।

मांझी ने कहा कि हमारे शासन काल में पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को 12 महीने की जगह 13 महीने का वेतन देने का निर्णय लिया । आज उन सभी को 13 महीने का वेतन मिल रहा है । होमगार्ड कर्मचारियों को भी हमने बहुत से योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया है।

आज के मिलन समारोह में सुरेश मुखिया बिंद के साथ हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजेश कुमार दास, रमेश मुखिया बिंद, जगदीश मुखिया बिंद, विश्वनाथ राम, विशुन मुखिया, शिव  प्रसाद कुशवाहा, विनय कुमार कुशवाहा, भवन यादव, कुंती बिंद, कौशल्या देवी विंद, लाल बाबू यादव आदि सैकड़ों लोगों ने हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पार्टी के विधायक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार, राजेश्वर मांझी, शैश्व शैडिंल्यअमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, आशुतोष राणा मिलन समारोह में उपस्थित थे।

Share This Article