NEWSPR डेस्क। खबर किशनगंज से है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम राम मांझी ने किशनगंज में हो रही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शराब को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके घर शराब बनती थी। माता-पिता शराब पीते थे। उनके घर में शराब बेचा भी जाता था।
बावजूद इसके जीतनराम मांझी ने शराब को हाथ तक नहीं लगाई। जीतनराम मांझी ने शराबबंदी को अच्छी बताते हुए कहा कि जब ये सब हो रहा था, तब शराबबंदी नहीं थी। लेकिन तब भी हम अपने होठों तक शराब नहीं ले गए। उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि जागरूकता की इसमें बहुत कमी है। जो कानून बना है, उसमें दोष ज्यादा हैं। शराबबंदी कानून का अनुपालन एसे हो रहा है कि पुलिस करोड़पति हो रहे हैं और गरीब गुरबे लोग जेल जा रहे हैं।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट