NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिले के डेहरी से है जहां अयांश की माँ नेहा सिंह अपने बीमार बच्चे को लेकर डेहरी ऑन सोन स्थित पटनवा अपने ससुराल पहुंची। गांव में बहू व मासूम अयांश को देखने लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। ससुराल पहुंची नेहा ने भावुक अपील करते हुए कहा कि जीवन मांगे अयांश को लेकर चलाए जा रहे हैं मुहिम की रफ्तार को तेज करने वह अपने ससुराल पहुंची हैं। चुकी सबसे पहले इस गांव से ही उनके बीमार बच्चे को मदद के लिए फंडिंग की शुरुआत हुई थी ।
उन्होंने कहा कि कुछ कपटी लोगों की वजह से चलाए जा रहे हैं मुहिम की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिसे वह एक बार फिर यहां से ही शुरुआत कर रही हैं। नेहा ने कहा कि वह गांव -गांव जाकर लोगों से अपने बीमार बच्चे की मदद के लिए आंचल फैला कर मदद की भीख मांग रही हैं ताकि उनका बच्चा स्वस्थ हो सके और उसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लग सके।
उन्होंने कहा कि क्राउड फंडिंग में तकरीबन 8 करोड़ की राशि अब तक जमा हो चुकी है। वहीं जीवन मांगे अयांश मुहिम का आगाज करने वाले नेहा सिंह का उनके ससुराल से कोई रिश्ता नहीं है, जिस तरीके से बहू नेहा व अयांश के लिए गांव वालों का प्रेम उत्साह और सम्मान देखने को मिला है निश्चित तौर पर हम सभी लोग मासूम अयांश को बचा लेंगे ।