भागलपुर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकाली और गांव का लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। इसके अलावा रंगोली तथा मेहंदी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली, मेहंदी और संकल्प सभा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
संकल्प सभा का आयोजन कर जीविका दीदियों ने न केवल खुद मतदान का संकल्प लिया है बल्कि उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाने के बीड़ा उठाया है।
इस अवसर पर रंगोली का निर्माण करते हुए जीविका दीदियों ने कहा कि जिस प्रकार रंगोली में सभी रंगों का समावेश होता है उसी प्रकार लोकतंत्र में सभी जाति-धर्म, अमीर-गरीब, महिला-पुरुष, बूढ़े-जवान आदि सभी नागरिकों की भूमिका सर्वोपरी है संगोष्ठी के दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने में योगदान दें।