जीविका दीदियों ने रंगोली के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश

Jyoti Sinha

भागलपुर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को लेकर 155- कहलगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के पाठकडीह गांव में इस बार सभी घरों की महिलाओं ने न केवल खुद मतदान का संकल्प लिया है बल्कि उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाने के बीड़ा उठाया है।

जीविका ग्राम संगठन द्वारा आज आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में सभी जीविका दीदियों ने मतदान का सांकल लिया। इस दौरान जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा सके।

संगोष्ठी के दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने में योगदान दें।

Share This Article