भागलपुर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर 155- कहलगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इसमें जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई और रंगोली का निर्माण किया और मतदान करने का संकल्प लिया। ऐसा करके उन्होंने मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया गया। संगोष्ठी के दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी लोगों को मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन करना चाहिए।