जहानाबाद में ईंट लदी ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन, पटरी से उतरी ट्रेन, ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद जिले के गया-पटना रेलखंड पर मुठेर गांव के समीप मेमू सवारी गाड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर टकरा गई। हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। ट्रैक्टर का चालक जान बचाकर भाग निकला। हादसे में ट्रैक्टर के इंजन एवं टेलर के परखच्चे उड़ गये, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। मेमू गाड़ी पैसेंजर जो गया से चलकर पटना जा रही थी, ट्रेन नंबर 032 70, जैसे ही अवैध क्रासिंग के समीप पहुंचा की एक ट्रैक्टर ईंटा लादकर रेलवे पटरी को पार कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन में ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें रेलवे के इंजन केकई चक्के पटरी से उतर गए लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से यात्री सभी सुरक्षित बच गए।

गया-पटना रेलखंड पर इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। रेलवे विभाग अपने स्तर से जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में लगी हुई है। घटनास्थल पर रेलवे के पदाधिकारी पहुंच कर रेल परिचालन को दुरुस्त करने में लग गए हैं और घटना कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है। गया पटना रेलखंड पर कई जगह अवैध क्रॉसिंग बनी हुई है जिसके कारण ऐसी घटना होती है। आज जिस तरह से ट्रेन एवं ट्रैक्टर में टक्कर हुई भगवान की शुक्रिया मनाइए की किसी यात्री को कुछ नहीं हुआ नहीं तो बहुत बड़े हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर ड्राइवर की थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो आज गया पटना रेलखंड पर बहुत बड़ा हादसा होता और कई यात्री की जान भी जा सकती थी। अगर इस हादसे से रेलवे विभाग सबक नहीं लेगा तो आने वाले दिन मैं बड़ी हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे विभाग को चाहिए कि अवैध क्रॉसिंग को तत्काल से तत्काल बंद किया जाए जिससे बड़े हादसे को रोका जा सके।

जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट…

Share This Article