NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में अपराधी को कट्टे के साथ फोटो खिंचवाना महंगा पड़ा गया और वह सीधे पुलिस के हत्थे चढ गया। यहां पुलिस ने फोटो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से दो देसी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ 2 लाख से ज्यादा की नगदी भी बरामद हुई है। एसपी दीपक रंजन ने बताया कि दशहरा के मौके पर जिले के कड़ौना ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिस्टॉल गाँव स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज से छापेमरी कर दो देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
दरअसल दशहरा मेला के दौरान स्टॉल गांव के रहने वाले गैरेज मिस्त्री पंकज कुमार का देसी कट्टा के साथ फोटो देखा गया था। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल गैरेज में छापेमारी की गई तो वहां से तीन अपराधियों को दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही वहां से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। वहीं पकड़े गए अपराधियों के घर से छापेमारी करते हुए पुलिस ने 2.12 लाख नगदी भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट…